चक्रधरपुर, फरवरी 25 -- चक्रधरपुर। स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद प्रत्येक घरों में दो डस्टबिन उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर परिषद के अंदर 23 वार्ड हैं, जिसके अंदर रहने वाले परिवारों एवं मकानों की नगर परिषद द्वारा सूची तैयार की गई है। सूची के अनुरूप प्रत्येक परिवार में दो डस्टबिन उपलब्ध कराए जाने की योजना बनाई गई थी। उसके अनुरूप वार्ड नंबर 1 पुराना बस्ती से डस्टबिन वितरण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद के सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक ने बताया कि नगर परिषद के अंदर रह रहे लोगों द्वारा कचरे जहां तहां फेंक दिए जाया करते थे। इसी लिए घर- घर में कचरे को रखने के लिए लोगों को दो-दो डस्टबिन उपलब्ध कराए जा रहा है। एक डस्टबिन में सूखा कचरा और दूसरे डस्टबिन में गीला कचरा लोगों द्वारा इकट्ठा किया जाएगा। जिसको लेने के लिए नगर के सफाई कर्मी पहुंच...