देहरादून, दिसम्बर 21 -- हरिद्वार। जनपद में संचालित वृहद स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विकास भवन में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से स्वच्छता संबंधी सुझाव एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि कंट्रोल रूम के सुचारू संचालन के लिए विकास भवन के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी सीएम त्रिपाठी को बनाया गया है, जबकि इसकी मॉनिटरिंग जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश द्वारा की जाएगी। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागों तक तत्काल पहुंचाया जाएगा। आम नागरिक स्वच्छता से जुड़ी किसी भी समस्या, गंदगी या अपने सुझाव मोबा...