कटिहार, जून 14 -- समेली, एक संवाददाता मुरादपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छता मिशन के प्रभावी संचालन के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक पंचायत की अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता स्वच्छता पर्यवेक्षक उत्तम कुमार ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाना तथा कचरा प्रबंधन को बेहतर तरीके से संचालित करना था। इस दौरान स्वच्छता कर्मियों को उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक उत्तम कुमार ने कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक घर से शत-प्रतिशत कचरा उठाना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वच्छता शुल्क की वसूली पर भी विशेष जोर दिया गया। स्वच्छता अभियान को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके।बैठक के दौरान कचरा वर्गीकरण पर भी विस्तृत चर्चा हुई। स्वच्छता क...