बेगुसराय, नवम्बर 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छोत्सव 2025 का आयोजन गुरुवार को तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन विक्रमपुर बेगूसराय में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। साथ ही, सामुदायिक जागरूकता तथा भागीदारी को बढ़ावा देने का काम किया। संस्थान के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि यह मिशन न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए है, बल्कि यह हमारे समाज को स्वस्थ और समृद्ध बनाने के लिए भी है। स्वच्छ भारत मिशन के मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति में सुधार करना और खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करना है। इसके अलावा, स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैल...