गौरीगंज, अगस्त 11 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता भाले सुल्तान शहीद स्मारक कादूनाला पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं जिला संयोजक तिरंगा यात्रा अतुल सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान शहीद स्मारक स्थल की सफाई कर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतुल सिंह ने कहा कि देश के वीर बलिदानों की याद में बने स्मारक को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने शहीद स्मारक को किसी तीर्थ से कम नहीं बताया और कहा कि बलिदानियों का त्याग, समर्पण और साहस सदैव राष्ट्र के प्रति ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करता है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगोपाल कौशल, पूर्व जिला मंत्री सुरेश तिवारी, डॉ. एसपी मिश्रा, इंद्रजीत निषाद, अरविन्द कसेरा, घनश्याम पांडे, राकेश यादव सहित कई कार्यक...