चंदौली, सितम्बर 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के छठवें दिन सोमवार को आरआरआर रिड्यूस, रीयूज़ और रिसायकल (कचरा कम करना और प्राकृतिक संसाधनों का सरक्षंण करना)थीम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालय परिसरों और कॉलोनियों में यात्रियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय निवासियों को अपशिष्ट प्रबंधन और संसाधनों के सतत उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। पीडीडीयू जंक्शन पर मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन के पैसेंजर एरिया में रेलकर्मियों के 'वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों की रचनात्मकता और पर्यावरणीय चेतना की सराहना करते हुए कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन ...