चंदौली, अगस्त 6 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मंगलवार को पीडीडीयू जंक्शन के अलावा मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। ताकि स्टेशन और परिसर के साथ ट्रेनों में स्वच्छता रहे। रेल प्रशासन स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा चला रहा है। इस दौरान मंगलवार को पीडीडीयू जंक्शन सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य यात्रियों एवं स्टेशन पर कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने और ट्रेनों में जैविक शौचालयों के सही उपयोग के प्रति जागरूक करना रहा। यात्रियों एवं कर्मचारियों को जैविक शौचालय की कार्य प्रणाली, उसके सही उपयोग तथा पर्यावरणीय लाभों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...