कोडरमा, दिसम्बर 9 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । नगर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैन मंदिर पानी टंकी स्वच्छता कमेटी व राजगढ़िया मोड़ स्वच्छता कमेटी का गठन किया गया। दोनों कमेटियों के सदस्यों ने मुहल्लेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपील की कि वे अपना कचरा सीधे डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहन को ही दें। साथ ही सब्जी ठेला चालकों, होटल संचालकों व दुकानदारों से भी यही अनुरोध किया गया कि वे सड़क पर कचरा न फेंककर सीधे नगरपालिका की अधिकृत गाड़ी को ही सौंपें। अभियान के दौरान नगरपालिका की टीम भी कमेटियों के साथ मौजूद रही, जिसने ओवरब्रिज के नीचे विभिन्न स्थानों पर फैली गंदगी को उठाकर साफ-सफाई की कार्रवाई की। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल जैन, सदस्य लोकेश जैन, अंकित खेतान, जॉन्टी काला, विकास जैन, जैन मंदिर स्वच...