श्रीनगर, सितम्बर 29 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सोमवार को चौरास के बड़कोट और श्रीनगर में कोठड़ स्रोत की साफ सफाई की गई। कार्यक्रम में भूगोल विभाग के स्नातकोत्तर एवं शोध छात्रों और शिक्षकों के नेतृत्व में अभियान पूर्ण किया गया।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो महावीर सिंह नेगी ने कहा कि अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सफाई जारी है। कहा कि क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है।प्रो नेगी ने बताया कि बिड़ला परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...