कुशीनगर, फरवरी 20 -- रामकोला, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत कार्यालय कक्षों, उत्पादन क्षेत्रों, कैंटीन सहित आस-पास परिसर की सफाई की गई। जीएम यशराज सिंह ने मिल गेट पर झाड़ू लगाया और कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सभी से अपने कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान किया। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए स्वयं चीनी मिल के अधिकारियों के साथ मिल गेट पर झाड़ू लगाया। इस अवसर उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह कार्यक्षमता को भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यस्थल को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। उन्...