रांची, सितम्बर 27 -- खूंटी, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को खूंटी नगर पंचायत द्वारा नगर भवन में चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता का संदेश समाज तक पहुंचाया। चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्या गुलाब पूर्ति (प्रथम), सोनू महतो (द्वितीय), आरती कुमारी (तृतीय) रहे, जबकि हेसेल मुंडा एवं अंजलि टोपनो को सांत्वना पुरस्कार मिला। निबंध प्रतियोगिता में आयशा कुमारी (प्रथम), अंजलि कुमारी (द्वितीय), एलिश तिडू (तृतीय) और आयशा प्रवीण (चतुर्थ) स्थान पर रहीं। विजेताओं को आगामी गांधी जयंती पर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...