सीवान, अक्टूबर 11 -- सीवान, निप्र। विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा स्थानीय जंक्शन पर खानपान इकाइयों का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान फूड स्टॉल, फूड वेंडिंग ठेले, गाड़ियों के पेन्ट्री यान व जन आहार रेस्टोरेंट के बेस किचन की भी जांच की गयी। इस अभियान में जांच के बाद संबंधित वेन्डरों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया गया। स्वच्छ आहार के तहत स्वास्थ्य निरीक्षकों ने परिसर और उसके आसपास स्थित कैंटीनों, फूड स्टॉलों और खानपान इकाइयों की गहन साफ-सफाई रखने पर जोर दिया। इन गतिविधियों में बर्तनों की सफाई, कचरे को अलग-अलग करना और उचित कचरा निपटान शामिल रहा। साथ ही स्वच्छता और सफाई मानकों में निरंतर सुधार सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...