कटिहार, जून 5 -- समेली, एक संवाददात प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने किया। बैठक में बीपी आरओ मो हाशिम,बीसी संतोष कुमार गुप्ता,पंचायत सचिव धर्मेन्द्र पासवान समेत सभी पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ ने स्वच्छता से जुड़े कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि महादलित टोलों में लंबित शौचालय निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण, कचरा उठाव और स्वच्छता शुल्क संग्रह में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कर्मचारी समय पर कार्य नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। बीपीआरओ मोहम्मद हाशिम ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में डब्ल्य...