गया, नवम्बर 26 -- गांव की सड़कों-गलियों और चौक-चौराहों की सफाई के लिए शुरू किए गए लोहिया स्वच्छता अभियान की कूड़ा गाड़ी का उपयोग अब किसान धान के बोझे ढोने के लिए कर रहे हैं। शेरघाटी अनुमंडल के डोभी प्रखंड की पचरतन पंचायत से बुधवार को कूड़ा गाड़ी का उपयोग कृषि कार्य में किए जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद शेरघाटी के एसडीओ मनीष कुमार ने जांच का आदेश दिया है। वायरल वीडियो और फोटो में स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे कचरे ढोने वाली गाड़ी का इस्तेमाल स्थानीय तौर पर धान के बोझे ढोने के लिए किया जा रहा है। कचरा वाहन पर पंचायत और मुखिया का नाम भी मोटे अक्षर में लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसके बावजूद यह चर्चा आम है कि वैसे तो कूड़ा गाड़ी का उपयोग नहीं होता है, मगर धान के बोझे ढोने के लिए आसानी से इसका इस्तेमाल ...