जमुई, नवम्बर 4 -- बरहट । निज संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 और लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर गांवों को स्वच्छ बनाने की बात तो खूब की गई लेकिन प्रखंड क्षेत्र में हालात कुछ कुछ और ही बयां कर रही है। बरहट प्रखंड के कटौना पंचायत में इस योजना की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।कटौना पंचायत के जमुई-कटौना फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे आंजन नदी की तराई में खुलेआम ट्रैक्टर से बाहरी कूड़ा-कचरा लाकर डंप किया जा रहा है। नदी किनारे जमा यह कचरा अब स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बन गया है। तेज दुर्गंध के चलते राहगीरों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है।सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर चालक को कचरा डालते हुए देखा गया। जब उनसे पूछा गया कि यह कचरा कहां से लाया गया है तो उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन केंद्र से कचरा लाया जा रहा है। हालांकि यह बताने...