गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया खुद प्रतिदिन शहर का दौरा कर रहे हैं और सफाई कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उनकी इस पहल से अभियान को और अधिक गति मिली है। निगमायुक्त दहिया के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव भी रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। वीरवार को इन अधिकारियों ने गाँव चकरपुर, डीएलएफ फेज-1, सनसेट बोलवर्ड रोड और साऊथ सिटी का जायजा लिया। इस अभियान में अब सिर्फ निगम की टीमें ही नहीं, बल्कि वार्ड पार्षद, आरडब्ल्यूए, एनजीओ और आम नागरिक भी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। जोनवार चलाए जा रहे विशेष अभियान में कई क्षेत्रों को साफ किया गया है। जोन-1 में संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार और पार्षद अवनीश ...