जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर में बुधवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने अहले सुबह स्वच्छता कर्मियों के साथ स्वयं साफ सफाई में लग गए। देखते देखते प्रखंड कार्यालय में आवासन करने वाले सभी अधिकारी तथा कर्मी सफाई महाभियान में अपना योगदान देते देखे गए । प्रखंड कार्यालय के पीछे उगे जंगली घासों की कटाई कर परिसर को चकाचक करने की कवायद की गई। बीडीओ के साथ प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका आनंद कृष्णा,प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला,पवन कुमार सहित कई अधिकारी कर्मी,स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छतग्राही सफाई महाभियान में अपना योगदान दिया।इधर मुख्य द्वार के पास परिसर को ईट से घेरा करके कई तरह के पौधे लगाए गए हैं,वही पुराने वृक्षों की निराई ग...