भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम ने बुधवार को भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सफाई अभियान के तहत संयुक्त रूप से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। स्मार्ट सिटी के पीआरओ पंकज कुमार ने जानकारी दी कि यह अभियान 31 जुलाई 2025 तक चलेगा। बुधवार को तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक तक के पाथवे (फुटपाथ), सैंडिस कंपाउंड पार्किंग, सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित शौचालय ब्लॉक और स्मार्ट टॉयलेट की सफाई सफलतापूर्वक की गई। इस कार्य में इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर की मदद ली गई। इस दौरान नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...