बिहारशरीफ, फरवरी 28 -- स्वच्छता अपना खुद को बनाएं बेहतर, वरना कष्टभरी होगी जिंदगी विशेषज्ञों ने महिला सशक्तीकरण और सामुदायिक कल्याण की पूरजोर वकालत की कहा-स्वच्छता में ही सुखमय जीवन के छुपे हैं रहस्य फोटो : एसयू कॉलेज : हिलसा के एसयू कॉलेज में शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राएं। हिलसा, निज प्रतिनिधि। महिलाओं और किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्थानीय एसयू कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमें कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने स्वच्छता रखने के गुर बताये, वहीं इससे होने वाले फायदों को बिन्दुवार रखा। साथ ही, स्वच्छता से दूर रहने वालों के कष्टमय व दुखभरे जीवन को बारीकी से परखते हुए उनसे किनारे रहने की चेतावनी भी दी गयी। लोगों खासकर छात्रों को समाज म...