गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर। जिला स्वच्छताग्रही कर्मचारी संघ के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष पद को लेकर नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में चुनाव हुआ। 20 ब्लॉक से जुटे स्वच्छताग्रही ने देवेन्द्र कुमार चौहान को एक बार फिर जिलाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया। चुनाव को लेकर गठित तीन सदस्यीय टीम में शामिल जय गोपाल दुबे, कुमारी शालू शर्मा और बुद्धि राम अपनी सहमति दी। इस दौरान रणधीर सिंह, रवि प्रकाश पाण्डेय, सुनील कुमार, सुशीला मिश्रा, राधिका गुप्ता, श्याम बली, राम दरश निषाद, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, आशुतोष कुमार, राम नवल, नरेन्द्र मिश्रा, राम सजन, विरेन्द्र दुबे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...