जमुई, जून 2 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड क़े पिपरालतीफ पंचायत क़े महादलित टोला मड़ैया पहुंचकर स्वच्छताकर्मी सह महादलित परिवारों की समस्या को लेकर राजद प्रदेश सचिव पप्पू डोम ने नाराजगी जतायी। इधर उन्होंने प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत स्थित महादलित टोला वार्ड संख्या 10 मड़ैया के लगभग दर्जनों परिवार के बीच पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव सह शेखपुरा जिला निर्वाचन सहायक प्रभारी पप्पू डोम उन सभी की समस्या को जानने के लिए पहुंचे। मौक़े पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोहिया स्वच्छता को लेकर उन्होंने बताया कि जिस प्रकार हमारे स्वजातियों में अभी भी सरकार के द्वारा दी जाने वाली कोई भी योजना धरातल पर सही से नहीं पहुंच रही है। वहीं पिपरा लतीफ पंचायत की वार्ड संख्या 10 के महादलित परिवारों का कहना हुआ कि हम लोग सरकार के द्वारा चलाई जा रही लोहिया स्वच्...