लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता समरसता सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से जन-जागरूकता अभियान जीतेंगे हम, सर्वाइकल कैंसर को हराना है, हर मातृ शक्ति को बचाना है का आयोजन सोमवार को किय गया। भागीदारी भवन में हुए कार्यक्रम में 11,000 परिवारों में बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया। समारोह में समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को जनसेवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि ये अभियान प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है। यह अभियान बहनों को सर्वाइकल कैंसर और मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी हुई समस्याओं से बचाव के लिए हमें रास्ता दिखाएगा। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि यह प्रयास अनुसूचित वर्ग की महिलाओं के स्वा...