प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- वाल्मीकि जयंती पर सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। महर्षि वाल्मीक् जयंती पर शहर के सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। कीडगंज के ज्ञान पुस्तकाल में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि पर आयोजित गोष्ठी के बाद महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सफाई मित्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सफाई मित्र स्वच्छता, स्वास्थ्य और मानवता की सेवा कर रहे हैं। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि ने भी समाज को समानता, न्याय और मानवता का संदेश दिया। महापौर ने कहा कि सफाई मित्रों का समर्पण न केवल नगर की स्वच्छता का प्रतीक है, बल्कि 'स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष प्रदीप ने भी विचार रखा। कार्यक्रम म...