कौशाम्बी, जुलाई 12 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी सिराथू के प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर में शनिवार को अभिभावकों और बच्चों को शिक्षकों की ओर से संचारी रोग महाभियान के बारे में जागरूक किया गया। बताया गया कि स्वच्छता व सतर्कता से संचारी रोगों से कैसे बचा जा सकता है। प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर में शनिवार को छात्र एवं अभिभावकों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की सहायक अध्यापिका शालिनी सिंह ने बच्चों व अभिभावकों को बताया कि बारिश के दिनों मे संचारी रोग, जिन्हें संक्रामक रोग भी कहा जाता है, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने की संभावना बढ़ जाती है। यह रोग बैक्टीरिया, वायरस, कवक या परजीवियों के कारण होते हैं। यह हवा, दूषित जल, गंदगी को छूने, बिना धुले फल व खुले खाद्य पदार्थ खाने आदि से फैलते हैं। ...