आगरा, अक्टूबर 2 -- नगर निगम और साईं सेवा मित्र मंडल वार्ड-19 के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को डिफेंस स्टेट फेस वन स्थित टैगोर बाल निकेतन में "एक शाम शहीद के नाम" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह विशेष आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में किया गया। जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आगरा के 15 वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान रहा। नगर निगम के अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीद परिवारों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों ने वीरगाथाओं को याद करते हुए शहीदों के बलिदान को नमन किया। इसी दौरान स्वच्छ गणेश उत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता, वेस्ट टू वंडर प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रत...