प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। बाई का बाग स्थित नेता जी पार्क में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत इको-फ्रेंडली, मिशन शक्ति 5.0 और क्लीन ग्रीन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत नागरिकों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता थीम पर आकर्षक रंगोली बनाई गई और लोगों से इको-फ्रेंडली उत्पादों का उपयोग करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल से बने सामान से परहेज करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, पार्षद किरण जायसवाल, कर निर्धारक अधिकारी संजय ममगई तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविंद बाजपेई आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...