बक्सर, दिसम्बर 23 -- पेज पांच के लिए ----- औचक अनुमंडलीय अस्पताल का एसडीओ ने किया निरीक्षण संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक सुधार का निर्देश डुमरांव, संवाद सूत्र। एसडीओ राकेश कुमार ने मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक समीक्षा की। एसडीओ ने अस्पताल की कार्यप्रणाली, चिकित्सीय सुविधाओं और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने दवा वितरण काउंटर, रोगी पंजीयन व्यवस्था, आपातकालीन सेवा, वार्ड की साफ-सफाई तथा स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। एसडीओ ने अस्पताल परिसर में पहुंचकर सबसे पहले पंजीकरण काउंटर और ओपीडी व्यवस्था को देखा। उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद कर उनके उपचार, दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकों के व्यवहार के बारे में जानकार...