बिजनौर, सितम्बर 1 -- श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर व सरजयती मन्दिर में दक्षलक्षण पर्व के चौथे दिन आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में सामूहिक अभिषेक, शांति धारा एवं संध्या आरती की गई। रविवार को दक्षलक्षण पर्व के चौथे दिन श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर व सरजयती मन्दिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जैन समाज के लोगों ने सामूहिक अभिषेक किया। भगवान शान्तिनाथ पर शांति धरा पुनीत जैन ने की। जैन श्रावको ने चवर ढूला कर श्री जी की भक्ति की करी उत्तम शौच धर्म के सम्बंधित विधिन सामूहिक पूजन किया पूजन से पूर्व श्राविका बीना जैन ने आर्जव धर्म पर बोलते हुए कहा श्रीजी ने जो हमें दिया है हमें उससे संतुष्ट होना चाहिए। भौतिक साधनों का कम से कम उपयोग करना चाहिए। लालच का पूर्ण त्याग और आंतरिक शांति में स्वच्छता होनी चाहिए, हमें अपने जीवन में उत्तम शौच का अनु...