बदायूं, अप्रैल 24 -- सदस्य राज्य निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन राधा वाल्मीकि ने बुधवार कोदौरा किया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि स्वच्छकारों को सुरक्षा किट एवं आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जायें। स्वच्छकार नियुक्ति एवं पुनर्शासन अधिनियम 2013 एमएस एक्ट को लेकर सदस्य राधा वाल्मीकि ने कहा कि स्वच्छकारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध करायें। जिला स्तर पर निगरानी समिति की नियमित बैठक की जाए। अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के सहायक प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2013 से 2017 तक जिले में 3257 स्वच्छकार चिह्नित कर उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 40 हजार रुपये प्रति स्वच्छकार की दर से धनराशि उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में जनपद में कोई भी सिर पर मैला ढोने व हाथ से उठाने वाले स्वच्छकार नहीं है।...