हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वर्षा सिंह व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा द्वारा ने रविवार को लालगंज और वैशाली चेक पोस्ट पर एसएसटी सर्विलांश टीम के कार्यों की मॉनिटरिंग की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम द्वारा की जा रही निगरानी गतिविधियों,वाहनों की जांच प्रक्रिया तथा संवेदनशील स्थानों पर की जा रही गश्ती व्यवस्था का जानकारी ली। उन्होंने टीम को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की नकदी, उपहार, शराब या अन्य प्रलोभन सामग्रियों की जांच करे और परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के संचालन में एसएसटी टीम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी सदस्य चौकसी,त्वरित प्रतिक्रिया एवं पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्व...