अररिया, सितम्बर 29 -- चुनावी तैयारी: कोषांग के वरीय प्रभारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक कार्यों और कर्तव्यों को लेकर दिये गये कई अहम निर्देश अररिया, संवाददाता आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जिले में चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार ने परमान सभागार में कोषांग के वरीय प्रभारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को उनके कार्यों और कर्तव्यों को लेकर कई अहम निर्देश दिए। इसी क्रम में डीएम ने कार्मिक डाटाबेस, कर्मियों का प्रशिक्षण, ईवीएम का आकलन, वाहनों की उपलब्धता, पुलिस बल आदि का ठहराव, एफएसटी, एसएसटी टीम आदि की तैयारी समय से कर लेने का निर्देश दिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीपीटी के माध्यम से एक एक कर सभी कोषांगों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक...