अररिया, नवम्बर 22 -- फ़ारबिसगंज,निज संवाददाता। गुरुवार की शाम किराना किराना थोक व्यापारी के यहां हुई नौ लाख की लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल हथियारों को लेकर खड़ा हो गया है कि आख़िर आधुनिक पिस्टल छोड़कर अपराधियों ने लोकल कट्टा का इस्तेमाल क्यों किया? सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि चारों अपराधियों के हाथ में देशी कट्टा था। जानकारों के अनुसार, अपराधी आमतौर पर स्वचालित हथियार का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उन्हें विपरीत स्थिति में कई राउंड फायरिंग की जरूरत पड़ सकती है। जबकि कट्टा अक्सर हत्या या नज़दीकी वारदातों में उपयोग होता है और इसकी मारक क्षमता काफी तेज होती है। ऐसे में यह चर्चा ज़ोर पकड़ रही है कि कहीं अपराधी नवसिखिए या फिर स्थानीय स्तर पर सक्रिय कोई आपराधिक गिरोह थे या फिर प्रशिक्षित। इसके अलावा बेखौफ़ ब...