चंदौली, अगस्त 14 -- पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू रेल मंडल का पीडीडीयू जंक्शन अतिव्यस्त स्टेशन है। यहां रोजाना 20 हजार से अधिक यात्री देश के कोने-कोने तक जाने वाली ट्रेनों में चढ़ते उतरते हैं। उनकी सुविधा के लिए स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी लगाई गई है, ताकि यात्री आसानी से प्लेटफार्म तक पहुंच सके, लेकिन सीढ़ी कई दिनों से खराब है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री हाल के बगल से प्लेटफार्म जाने के लिए स्वचालित सीढ़ी लगाई गई है, लेकिन सीढ़ी प्राय: खराब होने के कारण यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को हो रही है। इसके चालू नहीं होने से लोग किसी तरह सीढ़ी से चढ़कर फुट ओवरब्रिज तक पहुंचते हैं। उसके बाद प्लेटफार्म ...