नोएडा, दिसम्बर 31 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस जांच गुरुवार से निजी स्वचलित परीक्षण स्टेशन में होगी। लोडर, डंफर, क्रेन समेत ऐसे करीब 15 तरह के वाहनों के अलावा बाकी गाड़ियों की जांच स्वचलित परीक्षण स्टेशन में होगी। यहां पर फिटनेस जांच के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली के वाहन भी पहुंचेंगे। एक जनवरी से लागू नए नियम के तहत लोडर, डंफर, क्रेन समेत ऐसे करीब 15 तरह के वाहनों की जांच के अतिरिक्त बाकी गाड़ियों की फिटनेस जांच का अधिकार परिवहन विभाग से खत्म हो जाएगा। एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने कहा कि फिटनेस केंद्र बुधवार को शुरू हो गया है। गुरुवार से इस केंद्र में वाहनों की फिटनेस जांच होगी। वाहन मालिक परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर फिटनेस जांच के लिए टाइम स्लॉट बुक करेंगे और फीस जमा करेंगे। इसके बाद वाहन को ज...