रुद्रप्रयाग, सितम्बर 28 -- स्वच्छता पखवाड़े के मौके पर ब्लॉक सभागार में आयोजित एक ग्रंथिक कार्यक्रम में 16 ग्रामीण टीमों ने रंगोली, लोक गीत एवं नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी तथा खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि चण्डी प्रसाद भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़े में विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा...