प्रयागराज, फरवरी 22 -- प्रयागराज। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में सेक्स कोड की त्रुटि के कारण यदि किसी छात्र को स्वकेंद्र आवंटित हो गया है तो उसे दूसरे परीक्षा केंद्र भेजा जाएगा। सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में 20 फरवरी को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं। लिखा है कि कुछ परीक्षार्थियों, अभिभावकों एवं अन्य श्रोतों से यह पता चल रहा है कि उनके जिले में कई परीक्षार्थियों के सेक्स कोड त्रुटिपूर्ण अंकित होने के कारण परीक्षार्थियों का केंद्र आवंटन गलत हो गया है। कुछ बालकों को स्वकेन्द्र की सुविधा मिल रही है और बालिकाओं को स्वकेन्द्र की सुविधा नहीं मिल पा रही है। केंद्र निर्धारण नीति में जो स्कूल परीक्षा केन्द्र बने हैं वहां की बालिकाओं को स्वकेन्द्र की सुविधा प्रदान की जाएगी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं ...