फतेहपुर, नवम्बर 26 -- खागा। नगरीय निकाय की बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बुधवार को नगरपंचायत परिसर में आयोजित बैठक में बोर्ड ने स्वकर निर्धारण नियमावली 2024 एवं भवन नामान्तरण नियमावली लागू करने का निर्णय किया। इसके अलावा सभी वार्डों में सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए के प्रस्ताव भी बोर्ड ने स्वीकृत किए। बोर्ड बैठक में स्वकर निर्धारण नियमावली 2024 नियमावली पारित करते हुए इसे लागू करने पर रजामंदी दी गई। अब इस नियमावली का प्रकाशन करते हुए आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। राज्य सरकार द्वारा बनाई गई इस नियमावली को आपत्तियों का निस्तारण करते हुए लागू किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ने नगर में शासन द्वारा निर्मित भवन नामांतरण सम्बन्धी नियमवली को भी लागू करने का निर्णय लिया। इन नियमावलियों को समूचे राज्य...