बरेली, मई 12 -- स्वकर फार्म को लेकर करदाताओं में असमंजस बना हुआ है। हाउस टैक्स विभाग इस साल शुरू के दो माह में भवनस्वामियों को राहत नहीं दे पाया है। जीआईएस सर्वे में गलतियों से परेशान भवनस्वामी संशोधन कराने के लिए निगम के चक्कर लगा रहे हैं। नगर निगम की कार्यकारिणी के सदस्य पार्षद कार्यवृत्त का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद फिर से विरोध प्रदर्शन होंगे। अप्रैल माह में टैक्स विभाग का साफ्टवेयर अपडेट हो गया। मई के दस दिन से अधिक का समय निकल गया लेकिन स्वकर फार्म जमा नहीं हो रहे है। इस वजह से लोगों मई, जून, जुलाई में 10 प्रतिशत की छूट की सुविधा से वंचित हो रहे है। इसके लिए वह स्वकर फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे है। हर रोज तमाम भवनस्वामी निर्धारित फार्म की जगह प्रार्थना पत्र देकर बिल सुधार कराने की गुहार लगा रहे है। पार्ष...