शामली, फरवरी 23 -- नगर पालिका के सभासदों ने चेयरमैन व ईओ को ज्ञापन देकर स्वकर प्रणाली में 4-5 गुणा बढोतरी किए जाने की सूचना पर रोष व्यक्त करते हुए स्वकर टैक्स की दरे निर्धारित करने की मांग की। उन्होने कहा कि सभासदों से विचार करने के उपरांत ही स्वकर प्रणाली लागू की जाये। शनिवार को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका क्षेत्र शामली में स्थित भवनों, दुकानों पर स्वकर प्रणाली लागू किए जाने के लिए जो स्वकर प्रणाली का प्रकाश हुआ है। उसके हिसाब से लगभग टैक्स में 4-5 गुणा बढोतरी हो रही है, जोकि गलत है। अधिकतम स्वकर प्रणाली 10 प्रतिशत की टैक्स की बढोतरी हो। इस हिसाब से स्वकर प्रणाली में टैक्स की दरे निर्धारित की जाये। कहा कि इस संबंध में सभासदों से विचार विमर्श किया जाये। जिसके बाद ही संसोधित स्वकर प्रणाली का प्रकाशन कराया जाये। चेयरमैन अरविन्द संगल ने...