बलिया, सितम्बर 14 -- बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि, पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया की संयुक्त शहर के अग्रवाल धर्मशाला में हुई। इसमें विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर स्वकर प्रणाली बोझिल और अव्यावहारिक बताया। व्यापारियों का कहना था कि नगर में पहले से ही जीएसटी एवं अन्य करों का दबाव है, ऐसे में स्वकर लागू करना छोटे एवं मध्यम व्यापारियों के लिए घातक साबित होगा। कहा कि प्रशासन द्वारा व्यापारियों की भावनाओं की अनदेखी करना उचित नहीं है। बैठक में व्यापारियों ने नगरपालिका अध्यक्ष के हाल ही में दिए गए बयान पर भी कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया, जिसमें उन्होंने स्वकर को नगर विकास के लिए जरूरी और व्यापारियों पर कोई बोझ नहीं बताया था। व्यापारियों ने इस बयान को पूरी तरह अव्यावहारिक करार दिया। संयुक्त...