मेरठ, जनवरी 25 -- सरधना। नगर पालिका परिषद सरधना में स्वकर निर्धारण प्रणाली-2021 के अंतर्गत किए गए सर्वे में अनियमितता का मामला सामने आया है। मोहल्ला खेवान के लोगों ने सर्वे गलत होने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर शनिवार को मोहल्ले के लोग ईओ से मिले। उन्होंने एक प्रार्थना पत्र देकर दोबारा से सर्वे कराने की मांग की। लोगों ने बताया कि पालिका द्वारा कराए गए स्वकर सर्वे में उनके मकान का क्षेत्रफल, निर्माण की स्थिति तथा भू-स्वामित्व से संबंधित जानकारी गलत दर्ज कर दी गई है। आरोप है कि किसी के मकान का क्षेत्रफल बढ़ा दिया, किसी का घटा दिया गया, जबकि कुछ मकानों को बिना नाम जोड़े ही दर्ज कर दिया गया। जिन लोगों की मृत्यु को 60-70 वर्ष हो चुके हैं उनके नाम भी कर निर्धारण कर दिया गया। बताया कि मकान संख्या 79, 80 व 152 जो पंचायती कुआं की भूमि है और मौक...