प्रयागराज, अप्रैल 30 -- प्रयागराज। शहर के विस्तारित क्षेत्र के सवा लाख भवनों को पहली बार नगर निगम में गृहकर देना होगा। नैनी, झूंसी, फाफामऊ, झलवा, बमरौली में नगर निगम की चौहद्दी का हिस्सा बने भवनस्वामियों को चालू वित्तीय वर्ष से गृहकर देना होगा। पहली बार नगर निगम में गृहकर जमा करने वाले भवनस्वामी स्वकर का लाभ लेना चाहते हैं तो उनको अपने घर का ब्योरा देना होगा। ब्योरा परखने के बाद नगर निगम बिल में संशोधन करेगा। मई के पहले सप्ताह में शहर के समग्र विस्तारित क्षेत्र के भवनस्वामियों को गृहकर का बिल भेजने की नगर निगम तैयारी कर रहा है। भवन का ब्योरा देखे बगैर पहली बार गृहकर देने वाले भवनस्वामियों से गृहकर संशोधन करने की मांग उठी थी। इस मुद्दे पर मंथन करने के बाद तय हुआ कि स्वकर के तहत गृहकर में संशोधन के लिए घर का ब्योरा या फॉर्म के साथ भवनस्वामी...