शामली, जुलाई 11 -- नगर पंचायत जलालाबाद में लागू की गई स्वःकर प्रणाली पर नगर पंचायत बोर्ड व नगर पंचायत प्रशासन अलग अलग राह चल रहा है जिससे कस्बे की जनता मे असंमजस की स्थिति बनी हुई है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह उनके द्वारा चुने गये लोगो पर भरोसा करे या नगर पंचायत प्रशासन द्वारा उन पर थोपे जा रहे एकतरफा निर्णयों पर। जलालाबाद मे नई कर प्रणाली के विरोध मे कस्बे की जनता का भारी विरोध सामने आया तो इसे लेकर नगर पंचायत के समस्त सभासद व चेयरमैन द्वारा आनन फानन मे बोर्ड बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से इसके विरोध मे प्रस्ताव पास कर शासन को भेजने की बात कर जनता को यह दिखाने का प्रयास किया गया कि वह नगर की जनता की भावना के साथ है । बोर्ड बैठक मे विरोध प्रस्ताव पास कर कस्बे की जनता मे प्रचार शुरू किया कि उनके द्वारा इस प्रस्ताव को फिलहाल के लिए रोक दि...