रिषिकेष, दिसम्बर 8 -- टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कंपनी के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी स्व. मालचंद रांगड़ की 38 पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सोमवार को टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें लोगों ने कंपनी के पूर्व अध्यक्ष स्व. मालचंद रांगड़ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति व सफल नेतृत्व क्षमता के धनी स्व. मालचंद रांगड़ उत्तराखंड परिवहन को नया आयाम देते हुए कीर्ति के शिखर पर पहुंचाया। कंपनी के शेयर होल्डर डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने कहा स्व. मालचंद एक प्रसिद्ध समाज सुधारक, परिवहन व्यवसायी, उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति थे। पर्वतीय जन कल्याण परिषद की स्थापना कर उन्हों...