किशनगंज, जून 4 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सदर प्रखंड के चकला पंचायत की चंदा देवी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे मौसमी जीविका स्वयं सहायता समूह से, दो हजार सोलह में जुड़ी। उन्हें कपड़ा सिलाई के काम में रुचि थी। इसे व्यवसाय के रूप में करना चाहती थी, लेकिन पूँजी के अभाव में शुरू नहीं कर पा रही थी। उन्होंने बताया कि समूह से ऋण लेकर मैंने सिलाई मशीन खरीदी। थोक में कपड़े खरीदे। कपड़ा सिलाई का काम शुरू की। दूसरों के कपड़े सिलने के साथ, खुद से रेडीमेड कपड़ा भी तैयार कर, बिक्री करती हूँ। इसकी कमाई से पति को भाड़े पर चलाने के लिए गाड़ी खरीद कर दी हूँ। इससे भी कमाई हो जाती है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह ने मुझे आत्मनिर्भर बनाया है। आर्थिक रूप स्वावलंबित हो परिवार की जिम्मेदारी को पूरा कर पा रही हूँ। खुद आत्मनिर्भर बन, पति को व्यवसाय शुर...