विकासनगर, जुलाई 13 -- कालसी ब्लॉक की ग्राम पंचायत ब्यास भूड़ में रविवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी। ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुरेंद्र नेगी ने बताया कि एनआरएलएम द्वारा सीता स्वंय सहायता समूह का गठन किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं को ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन जैसे बैंकों के कार्य, खाता खोलना, पेसे का लेनदेन, आधार कार्ड व डिजिटल बेकिंग के माध्यम से जानकारी दी गई, जिससे लोग को डिजिटल बैंकिंग का लाभ उठा सके। कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन से आजीविका में चार से आठ हजार रुपये प्रतिमाह आय अर्जित की जा सकती है। ग्राहक सेवा केंद्र से ब्यास भूड़ के अलावा नजदीकी ग्राम पंचायतों कालसी, व्यासनहरी, हरिपुर के ग्...