दिल्ली, जुलाई 17 -- हिंदू धर्म में मान्यता है कि बंदर स्वयं बजरंगबली का रूप होते हैं। अगर आपको अपने घर या छत पर दिख जाएं तो आपको लगता है खुद हनुमान जी ने दर्शन दिए हैं। ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली सरकार में PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के साथ। उनके दफ्तर में कहीं से बंदर आ गया। फिर क्या था प्रवेश वर्मा ने उसे खाने के लिए केला दिया और इसका वीडियो भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया।वीडियो में क्या है? दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बंदर के ऑफिस आगमन का वीडियो डाला है। 25 सेकेंड के इस छोटे से वीडियो में प्रवेश वर्मा शुरू में बंदर को देखते ही केला देने की कोशिश करते हैं। मजेदार बात रही कि बंदर वो केला केवल खाता ही नहीं बल्कि प्रवेश वर्मा के साथ उनके ऑफिस के अंदर तक आ गया। इस दौरान प्रवेश वर्मा भी वीडियो बनाते...