किशनगंज, नवम्बर 19 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय नशा निवारण कार्य योजना के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिले भर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बड़े उत्साह के साथ सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य कड़ी जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई जिसमें जिला पदाधिकारी, किशनगंज, विशाल राज स्वयं उपस्थित रहे तथा नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को सुदृढ़ करना रहा। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ जिसमें जिला पदाधिकारी विशाल राज ने स्वयं उपस्थित रहकर सभी को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस अवसर पर आलोक क...