पीलीभीत, फरवरी 7 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय योजना छात्रा इकाई के द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में प्राथमिक विद्याल कितनापुर में लक्ष्यगीत के बाद बैंकिंग प्रक्रिया से अवगत कराया गया। कितनापुर में सफाई अभियान चलाया गया। जिसके पश्चात छात्राओं में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टीम ए विजयी रही। बौद्धिक सत्र का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सहायक बैंक मैनेजर अंकित कुमार ने किया। एनएसएस जिला नोडल अधिकारी पीलीभीत डॉ सुनीत कुमार साहनी, डॉ महेन्द्र पाल ने अतिथियों को सम्मानित किया। महाविद्यालय परिवार से डॉ. रोहित पटेल, डॉ जगदंबा कुमार एवं कार्यालय अधिकारी दिनेश कुमार कुमार आदि रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेंद्र पाल ने अतिथियों को धन्यवाद किया। अदिति गुप्ता, सर्वेश आदि ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्त...