लखनऊ, अक्टूबर 14 -- लेसा के चौपटिया, विक्टोरिया सहित कई बिलिंग केंद्रों पर सोमवार को स्लो कनेक्टिविटी थी। इससे बिजली बिल जमा नहीं हो सके। परेशान उपभोक्ताओं ने जेई-एसडीओ से शिकायत की, पर कुछ नहीं हुआ। इससे निराश उपभोक्ता बगैर बिल जमा किये वापस लौट गये। वहीं अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि बिल जमा करने में कुछ दिक्कत थी, लेकिन दोपहर बाद सर्वर ठप हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...